जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने।

देहरादून – भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 51 विकेट लिए थे, जबकि बुमराह अब उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 53 विकेट के साथ इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।

गाबा टेस्ट मैच में बुमराह ने पहली पारी के दौरान 6 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का लोहा भी मनवाया। यह पल उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुआ। बुमराह ने केवल 19 टेस्ट मैचों में यह रिकॉर्ड बना लिया, जो उनके अद्वितीय प्रदर्शन को और भी शानदार बनाता है। बुमराह का गेंदबाजी औसत 17.40 है, जो उनके 50+ विकेट लेने के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. 53 – जसप्रीत बुमराह (19 टेस्ट मैच)
2. 51 – कपिल देव (21 टेस्ट मैच)
3. 49 – अनिल कुंबले (18 टेस्ट मैच)
4. 40 – रविचंद्रन अश्विन (19 टेस्ट मैच)
5. 35 – बिशन सिंह बेदी (14 टेस्ट मैच)

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (औसत) लेने वाले एशियाई गेंदबाज
1. 53 – जसप्रीत बुमराह (17.40 औसत)
2. 51 – कपिल देव (24.58 औसत)
3. 50 – सरफराज नवाज (31.46 औसत)
4. 49 – अनिल कुंबले (37.73 औसत)
5. 45 – इमरान खान (28.51 औसत)

जसप्रीत बुमराह की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट का गौरव है, बल्कि एशिया में भी उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। उनकी निरंतर सफलता और गेंदबाजी के औसत से यह सिद्ध होता है कि वे टेस्ट क्रिकेट में एक अद्वितीय गेंदबाज हैं।

#JaspritBumrah #RecordBreaker #TestCricket #KapilDev #AustralianCricket #CricketHistory #BumrahRecords #IndianCricket #AsianBowlers #Bumrah #FastBowler #TestMatch #GabaTest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here