केंद्र सरकार के गजट में ‘JAUNSARI’ की जगह ‘JANSARI’ हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा – कैसे हुई ये चूक?

जौनसारी की गलत स्पेलिंग पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र से मांगा शपथ पत्र

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के गजट में ‘Jaunsari’ की स्पेलिंग गलत तरीके से ‘Jansari’ छापे जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र से 6 सप्ताह में शपथ पत्र तलब किया है।

यह याचिका विकासनगर निवासी मधु चौहान द्वारा दायर की गई थी। याचिका में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य गठन के दौरान केंद्र सरकार के गजट में जौनसार क्षेत्र की पिछड़ी जाति ‘Jaunsari’ की अंग्रेज़ी स्पेलिंग गलत प्रकाशित हो गई थी। इसकी वजह से इस समुदाय को केंद्र की योजनाओं और सरकारी नौकरियों में लाभ लेने में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट को बताया गया कि प्रमाणपत्रों में ‘Jaunsari’ और गजट में ‘Jansari’ होने के कारण दस्तावेज़ों को अमान्य करार दिया जाता है और कई बार लोगों को नौकरियों से वंचित रहना पड़ता है।

मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि अब तक इस गलती को क्यों नहीं सुधारा गया, जबकि आयोग और राज्य सरकार इस संबंध में पत्र भेज चुके हैं।

कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि 6 सप्ताह के भीतर इस मामले में निर्णय लेकर अपना शपथ पत्र दाखिल करे। अगली सुनवाई 6 हफ्तों बाद तय की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here