
विजन 2020 न्यूज: केंद्र सरकार की जन औषधि योजना के तहत देहरादून नेहरू ग्राम में जन औषधि केंद्र खोला गया है। नेहरु ग्राम में जैनरिक मेडिकल स्टोर केंद्र सरकार की ओर से सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना के अंतर्गत खोला गया है। इस केंद्र में आपको अब सस्ते दामों पर मिलेंगी गंभीर बीमारियों की दवाएं। यह केंद्र सुबह नौ बजे से रात के 8.30 बजे तक खुला रहेगा। जनऔषधि केंद्र पर आपको दवाएं 90 फीसदी सस्ती मिलेंगी। इस जन औषधि केंद्र के खुलने से गंभीर बीमारियों में महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर मरीजों को अब अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।



