विजन 2020 न्यूज। एक तरफ तो सार्क सम्मेलन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाक के घर में जाकर पाक को खऱी-खरी सुनाई वहीं शुक्रवार को संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को कड़ी चेतावनी दी है कि भारत के मामलों में दखल देना पाक के लिए ठीक नहीं है। आपको बता दे कि सार्क सम्मेलन में आतंकी हाफिज की धमकी के बावजूद भी राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन में हिस्सा लिया था। पाक यात्रा से लौटे राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में बयान दिया कि भारत के सभी प्रधानमंत्रियों ने पाक के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन यह पड़ोसी है कि मानता ही नहीं।