शीतकाल में ITBP के जवान करेंगे बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की सुरक्षा, दोनों धामों में तैनात हुई एक-एक प्लाटून।

देहरादून – बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में शीतकालीन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों की तैनाती कर दी गई है। दोनों धामों में एक-एक प्लाटून की तैनाती की गई है, जो अत्यधिक ठंड और कठिन परिस्थितियों में भी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

ITBP के जवान करेंगे शीतकाल में सुरक्षा
इसके अलावा, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के कार्मिक भी शीतकाल के दौरान मंदिरों की सुरक्षा देखेंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने के लिए ITBP की तैनाती का अनुरोध किया था।

BKTC द्वारा किया गया था अनुरोध
अजेंद्र अजय के अनुरोध पर हर साल कपाट बंद होने के बाद ITBP के जवानों की तैनाती की जाती है। इन जवानों को ठंडे और कठिन परिस्थितियों में सतर्कता से ड्यूटी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

#ShitalkalSuraksha #ITBP #Badrinath #Kedarnath #BKTC #SecuritiesForDevotees #ITBPDeployment #HimalayanSecurity #ToughConditions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here