पिथौरागढ़ – आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों के लिए सोमवार से परमिट बनाना आसान हो जाएगा। प्रशासन ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भी परमिट बनाने के लिए व्यवस्था कर दी है। इनर लाइन परमिट बनाए जाने की प्रक्रिया के लिए जिला चिकित्सालय में एक कक्ष स्थापित कर दिया गया है।
आदि कैलाश और ओम पर्वत जाने के लिए इनर लाइन परमिट और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। अभी तक केवल धारचूला तहसील में ही इनर लाइन परमिट की प्रक्रिया चल रही थी। अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि आदि कैलाश के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। धारचूला में यात्रियों का अत्यधिक दबाव बना हुआ है।
पिथौरागढ़ से होते हुए आदि कैलाश यात्रा पर जाने वाले और यहां के होटलों में ठहरे कैलाश यात्रियों के लिए पिथौरागढ़ में ही इनर लाइन परमिट की सभी कार्यवाही करने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में कर दी गई है। उन्होंने बताया यात्री ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद जिला चिकित्सालय के कक्ष संख्या 28 और 29 में पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल जांच और नोटरी आदि कराने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को धारचूला पहुंचने पर तत्काल प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए अस्पताल में प्रशासन, नोटरी, पर्यटन, पुलिस और मेडिकल विभाग के एक-एक कर्मचारी को तैनात किया जा रहा है।
धारचूला में पहले की तरह व्यवस्था जारी रहेगी
अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव ने बताया कि धारचूला से पहले की तरह इनर लाइन परमिट जारी करने का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से पिथौरागढ़ में स्थापित कार्यालय में काम शुरू हो जाएगा। पिथौरागढ़ से परमिट बनाने के लिए कार्यालय स्थापित करने से पर्यटकों को आसानी होगी। पर्यटक यहां पर आवेदन करने के बाद धारचूला को रवाना होंगे और उन्हें वहां पहुंचने पर उसी दिन परमिट मिल जाएगा। प्रशासन की इस पहल से पिथौरागढ़ में भी पर्यटन कारोबार के बढ़ने की उम्मीद है।