नई दिल्ली – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने समर्पित वाणिज्यिक मिशन, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के प्रोबा-3 अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग को आज रोक दिया है। अब इस मिशन की लॉन्चिंग कल, यानी बुधवार को होगी। इसरो ने बताया कि प्रोबा-3 अंतरिक्ष यान में कुछ खामियां पाई गईं, जिसके कारण पीएसएलवी-सी59 रॉकेट के प्रक्षेपण को बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित किया गया है।
प्रोबा-3 मिशन के तहत, 44.5 मीटर लंबा रॉकेट लगभग 18 मिनट के सफर के बाद 550 किलोग्राम वजनी प्रोबा-3 उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित करेगा। इस मिशन में दो उपग्रह शामिल हैं, जो सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए सटीक संरचना बनाए रखेंगे।
इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-सी59 रॉकेट ईएसए के प्रोबा-3 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह मिशन इसरो की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को और साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ताकत को भी दर्शाता है।
प्रोबा-3 मिशन क्या है?
प्रोबा-3 मिशन में भेजे गए दो उपग्रह आपस में जुड़े होंगे और इन्हें अंतरिक्ष में अलग किया जाएगा। इस मिशन का एक हिस्सा प्रयोगात्मक होगा, जिसमें सूर्य के कोरोना की तस्वीरें लेने के लिए एक कोरोना ग्राफ शामिल होगा। दूसरा हिस्सा एक आकल्टर डिस्क होगा, जो कोरोना ग्राफ के लेंस पर 8 सेंटीमीटर की छवि बनाएगा, और ये दोनों उपग्रह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।
#ISRO #PSLV_C59 #Proba3 #SpaceMission #SpaceScience #ESA #SunsCorona #IndianSpaceResearch #SatelliteLaunch #SpaceTechnology #ISROExcellence