इसरो ने लांच किया सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS, प्राकृतिक आपदाओं की देगा सटीक जानकारी।

नई दिल्ली – भारत का सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS आज 17 फरवरी 2024 की शाम 5:35 पर लॉन्च किया गया श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर SDSC-SHAR के दूसरे लांचपाद से जीएसएलवी F14 रॉकेट के जरिए INSAT-3DS सैटेलाइट को उसकी छोड़ा गया यह इस सीरीज का तीसरी पीढ़ी का सेटेलाइट है।

इस लॉन्चिंग में तीन बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई। पहली यह है कि GSLV की 16वीं उड़ान है स्वदेशी क्रायो स्टेज की दसवीं उड़ान और स्वदेशी क्रायो स्टेज की साथी ऑपरेशन फ्लाइट होगी GSLV-F14 रॉकेट ने लॉन्चिंग के बाद INSAT-3DS सेटेलाइट को उसकी तय कक्षा में पहुंचा दिया। इसके बाद ही सेटेलाइट के सोलर पैनल भी खुल गए हैं, यानी अब इसरो के इस सैटेलाइट को सूरज से मिलने वाली रोशनी से ऊर्जा मिलती रहेगी और यह काम करता रहेगा।

यह सेटेलाइट 170 किलोमीटर पेरीजी और 36,647 किमी एपोजी वाली अंडाकार जीटीओ कक्षा में चक्कर लगाएगा। सैटेलाइट का कुल वजन 2274 किलोग्राम है। इस सैटेलाइट को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने फंडिंग की है। इस सेटेलाइट में 6 चैनल इमेजर है। 19 चैनल साउंड मेटियोरोलॉजी पेलोड्स मौजूद है। यह सैटेलाइट अपने पुराने सैटेलाइट INSAT-3D और INSAT-3DR के साथ मिलकर मौसम की जानकारी देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here