IRCTC की वेबसाइट फिर से डाउन, लाखों यात्रियों को हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस…

देहरादून – ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर से डाउन हो गई है। इस बार आईआरसीटीसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है। यूज़र्स की शिकायत है कि वे तत्काल टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों डाउन हैं।

IRCTC की वेबसाइट पर लोग न सिर्फ टिकट बुक करते हैं, बल्कि अपने यात्रा से संबंधित स्टेटस और पीएनआर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त करते हैं। ऐसे में वेबसाइट और ऐप का डाउन होना लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
IRCTC ऐप और वेबसाइट का उपयोग लाखों लोग करते हैं, और जब ये डाउन हो जाती है, तो सोशल मीडिया पर यूज़र्स अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की और पूछा कि “तत्काल टिकट बुक करते समय ही ऐसा क्यों होता है?” कई यूज़र्स ने IRCTC के सिस्टम को लेकर सवाल उठाए और इसकी विश्वसनीयता पर भी चिंता जताई।

#IRCTC #WebsiteDown #TrainTicketBooking #IRCTCApp #PNRStatus #SocialMedia #IndianRailways #IRCTCProblems #InstantTicketBooking #TechIssue

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here