देहरादून : उत्तराखंड में श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द ही आईआरसीटीसी अपनी वेबसाइट का लिंक जारी करेगा, जहां श्रद्धालु हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेगें, और उसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा का संचालन भी शुरू हो जाएगा। यह हेली सेवा यात्रियों को केदारनाथ धाम तक जल्दी और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। आईआरसीटीसी द्वारा 8 अप्रैल से हेली टिकटों की बुकिंग के लिए पोर्टल खोला जाएगा। यात्रियों के लिए यात्रा पंजीकरण आवश्यक है, और यूकाडा ने आईआरसीटीसी को पंजीकरण डेटा भेज दिया है।
यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट जैसी कंपनियों द्वारा किया जाएगा। इस बार हेली सेवा के किराए में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो तीन साल के अनुबंध के तहत तय की गई है।
केदारनाथ हेली सेवा के किराए (2025) आना – जाना प्रति व्यक्ति.
- सिरसी से केदारनाथ – ₹6061
- फाटा से केदारनाथ – ₹6063
- गुप्तकाशी से केदारनाथ – ₹8533