देहरादून – उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उनका निधन हुआ। उनके निधन की खबर से प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केवल खुराना के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”
राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह ने भी केवल खुराना के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड राज्य काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना जी के असामयिक निधन से अत्यंत दु:खी हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति।”
#KewalKhurana #IPSOfficer #Uttarakhand #ChiefMinister #Governor #RIP #SadDemise #PoliceDepartment #DeepCondolences