हल्द्वानी में आईपीएल सट्टेबाजी का पर्दाफाश , 4 युवक गिरफ्तार…..

हल्द्वानी : इन दिनों आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता पूरे जोश के साथ चल रही है, और लाखों लोग मैचों का आनंद टीवी और मोबाइल पर ले रहे हैं। वहीं, इस क्रिकेट दीवानगी का फायदा उठाते हुए सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। आईपीएल मैचों पर सट्टा लगने की खबरें विभिन्न स्थानों से आ रही हैं, और अब हल्द्वानी से भी आईपीएल सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा हुआ है।

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने बुधवार को शहर के एक होटल में छापा मारकर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और आईपीएल मैचों में हार-जीत के आधार पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया है।

नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शैलेंद्र बिष्ट (नई दिल्ली), विजय बिष्ट (पिथौरागढ़), जितेंद्र सिंह (दिल्ली) और सुमित शर्मा (दिल्ली) हैं। इनके पास से कुल 7800 रुपये, 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और नोट बुक बरामद हुई है।

कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा था, जहां ये लोग सट्टा लगा रहे थे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनकी पूरी जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में कोतवाली के कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, ललित कुमार, संतोष बिष्ट और अजहर शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here