पूरी दुनिया आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम इस बार ‘क्लाइमेट एक्शन’ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया. पीएम मोदी के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 35 हजार लोगों ने योग किया. वहीं, देशभर में आज लगभग 13 करोड़ लोग अलग-अलग जगहों पर योग शिविर में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. योग करने के मामले में देश के जवान भी पीछे नहीं रहे.
उत्तरी लद्दाख में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर योग किया. लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों ने सबसे कम टेंपरेचर में योग किया.
जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस टेंपटरेचर में खड़े रहकर योग किया. सिक्किम में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने ओपी दॉर्जिला के पास 19000 फीट की सबसे ऊंची चोटी पर योग किया. हिमाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने रोहतांग पास के नजदीक 14000 मीटर ऊंचाई पर योग किया. यहां जवानों ने माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग किया.
जमीन और पर्वतीय ऋृंखलाओं के अलावा अरुणाचल प्रदेश में जवानों ने दिगारु नदी में खड़े रहकर भी योग किया. उत्तरी लद्दाख में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस टेंपटरेचर में योग किया.
अरुणाचल प्रदेश में ही आईटीबीपी के फौजी दल के रक्षकों ने कुत्तों और घोड़ों के साथ मिलकर योग किया.