रिवर्स पलायन से प्रेरणा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम: सीएम धामी ने दिए मंच, प्रशिक्षण और ब्रांडिंग के निर्देश…

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को एक उपयुक्त मंच प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के अनुभव और सुझाव अन्य नागरिकों को प्रेरित कर सकते हैं और इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं में सम्मिलित किया जाना चाहिए। इसका उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं और गांवों में रहकर आत्मनिर्भर बनें।

Image

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग गांव लौटकर सफलतापूर्वक कोई कार्य कर रहे हैं, उनके अनुभवों को साझा किया जाना चाहिए ताकि उनकी कहानियों से अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिवर्स पलायन करने वालों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया जाए, जहां वे अपनी बातें खुलकर रख सकें।

Image

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि उनके उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग हो सके। इससे उन्हें उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Image

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी से उत्तराखंड आने वाले समय में देश के श्रेष्ठ राज्यों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हुनर, हौसले और आत्मबल का राज्य के विकास में अहम योगदान रहेगा और सरकार इसके लिए हर जरूरी सहयोग देगी।

#ReverseMigration #CMPushkarSinghDhami #WomenEmpowerment #SelfHelpGroups #SkillTrainingandBranding

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here