ऋषिकेश: शुक्रवार सुबह, देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद कार चलाकर ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के साथ लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर पूरे अस्पताल का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान, उन्हें प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक गैरहाजिर मिले, जिस पर उन्होंने तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिए। निराश्रित वार्ड में मरीजों को जमीन पर लेटे देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और अस्पताल स्टाफ को तलब किया।
डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर भी उन्होंने सवाल उठाए और संबंधित रिपोर्ट मांगी। अस्पताल का उपस्थिति रजिस्ट्रर भी जिलाधिकारी ने अपने कब्जे में ले लिया। जब डीएम ऑपरेशन थियेटर पहुंचे, तो वहां कोई नहीं था। उन्होंने खाली थियेटर की वजह पूछी, लेकिन स्टाफ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सविन बंसल ने कहा कि वे अस्पताल से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड तहसील दिवस में तलब करेंगे।
इसके बाद, उन्होंने एआरटीओ कार्यालय का भी निरीक्षण करने का निर्णय लिया। इस निरीक्षण ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।
#Inspection #DistrictMagistrate #SavinBansal #Negligence #found #Rishikesh #Hospital #orders #stop #salary #MedicalSuperintendent