पुणे – भारत की क्रिकेट टीम की पहली पारी 156 रन पर समाप्त हुई। भारतीय टीम ने केवल 45.3 ओवर खेलते हुए अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया। कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को बिना खाता खोले आउट होकर निराश किया। शुक्रवार को भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जिन्होंने 30 रन बनाए।
विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत ने 18 रन, सरफराज खान ने 11 रन और आर अश्विन ने चार रन का योगदान दिया। आकाश दीप छह रन पर और जसप्रीत बुमराह बिना कोई रन बनाए आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाते हुए थोड़ी उम्मीद जगाई, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
अब न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है, जिसमें कप्तान टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं। भारत को अभी और चुनौती का सामना करना होगा।
#IndiavsNewZealand #first #Innings #Score #Cricket #News #RohitSharma #ViratKohli