IndvsAus :राहुल और यशस्वी ने रच दिया इतिहास, 2004 के बाद भारत की पहली शतकीय साझेदारी।

पर्थ – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इन दोनों ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई, जो 2004 के बाद पहली बार हुआ है। राहुल और यशस्वी ने न केवल महत्वपूर्ण साझेदारी की, बल्कि दोनों ने अर्धशतक भी लगाए और भारतीय टीम को 150 रन के करीब पहुंचाया।

2004 के बाद पहली शतकीय साझेदारी
2004 के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई। राहुल और यशस्वी की जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के लिए इस ऐतिहासिक पारी को संभव बनाया। राहुल ने 62 रन और यशस्वी ने 89 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत का स्कोर 171 रन तक पहुंच चुका है।

राहुल और यशस्वी का एक और रिकॉर्ड
राहुल और यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में बतौर ओपनर्स सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड भी बनाया। अब तक ये दोनों 51 ओवरों तक क्रीज पर बने रहे। इस रिकॉर्ड ने उनकी सामूहिक बल्लेबाजी की क्षमता को और भी खास बना दिया।

भारत ने हासिल की 200 रनों की बढ़त
पर्थ टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल की। यशस्वी और राहुल की बेहतरीन शुरुआत के चलते भारत ने मुकाबले को अपनी ओर मोड़ लिया है और अब उनकी नजरें बढ़त को और मजबूत करने पर हैं।

#IndiaVsAustralia #KLRahul #YashasviJaiswal #TestCricket #HistoricPartnership #CricketRecords #PuneTest #IndiaLead #CricketHistory #OpeningBatsmen #AustraliaTour #CricketNews #TestMatch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here