IndvsAus: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत, भारत को 10 विकेट से हराया…

एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर शानदार वापसी की है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत को पूरी तरह से पछाड़ दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में ही 19 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में 42 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन की पारियां खेलीं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जवाबी पारी में बहुत संभल कर बल्लेबाजी की, खासकर ट्रेविस हेड ने शानदार शतक (140 रन) बनाया। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और भारत पर 157 रन की बढ़त हासिल की।

भारत की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट चटकाए। नीतीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

भारत ने दूसरी पारी में फिर से संघर्ष किया और पूरी टीम सिर्फ 175 रन पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में भी नीतीश रेड्डी ने 42 रन बनाकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। वह एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने 40 से ज्यादा गेंदों का सामना किया। रेड्डी ने 47 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था।

#AustraliaVsIndia #TestMatch #MitchellStarc #TravisHead #IndiaCricket #AustraliaWin #TestSeries #Bumrah #KLRahul #CricketNews #AustraliaCricket #IndianCricket #IndiaAustralia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here