देहरादून – भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने यह निर्णय गाबा टेस्ट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा किया। अश्विन, जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे, ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया। संन्यास से पहले वह भारतीय ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ नजर आए थे, जहां कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था।
अश्विन के रिकॉर्ड
38 वर्षीय अश्विन ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं, उनके नाम 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट दर्ज हैं। उनके द्वारा लिए गए सात विकेट का प्रदर्शन टेस्ट में उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 रहा है।
अश्विन भारतीय स्पिन गेंदबाजों में सिर्फ अनिल कुंबले से पीछे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए थे। इसके अतिरिक्त, अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 37 फाइव विकेट हॉल भी हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।
अश्विन का योगदान बल्लेबाजी में भी
अश्विन ने सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी में भी भारतीय क्रिकेट को कई योगदान दिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे और टी20 में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है।
आईपीएल में दिखेगा अश्विन का जलवा
अश्विन अब केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन का सफर
अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ। 2011 में उन्होंने वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर भारत को खिताबी जीत दिलाई।
#RavichandranAshwin #AshwinRetires #IndianCricket #TestCricket #AshwinLegacy #CSK #CricketRecords #Retirement #CricketNews #AshwinRecords #IndianSpinAttack #ViratKohli #RohitSharma #IPL