गांधीनगर – भारत के पुश-अप विशेषज्ञ रोहतास चौधरी ने एक पैर पर 704 पुश-अप्स लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 27.875 किलोग्राम वजन के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया और अब उनका नाम गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। इस सफलता ने उन्हें पाकिस्तान के पुश-अप मैन का रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर भी दिया, जो पहले 27 किलोग्राम वजन के साथ 534 पुश-अप्स के साथ था। चौधरी ने केवल एक महीने के भीतर पाकिस्तान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
Rohtas Chaudhary Breaks World Record with 704 Push-Ups
रोहतास चौधरी का यह रिकॉर्ड शनिवार को गांधीनगर के टाउन हॉल में बना, जहां गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी इस मौके पर मौजूद थे। चौधरी ने कहा, “इस रिकॉर्ड से मुझे हजार गुना खुशी हो रही है। एक पाकिस्तानी ने मुझे चैलेंज किया था, और मैंने 22 दिनों में ही उसे तोड़ दिया है।”
Record Breaker Rohtas Chaudhary’s Incredible Achievement
पहले 534 पुश-अप्स का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड रोहतास के पास है, जिन्होंने एक घंटे में 704 पुश-अप्स के साथ यह नई उपलब्धि हासिल की। इससे पहले, चौधरी ने 12 जनवरी को स्पेन के पुश-अप मैन द्वारा 37 किलो वजन के साथ 537 पुश-अप्स के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 743 पुश-अप्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था।
Rohtas Chaudhary’s Hard Work and Dedication
चौधरी ने इस सफलता के लिए अपनी कड़ी मेहनत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “मैं रोजाना चार घंटे अभ्यास करता था। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कई दिनों से लगातार मेहनत कर रहा था। मैं यह कहता हूं कि यह रिकॉर्ड हर भारतीय का है। यह पहले पाकिस्तान का था, लेकिन अब यह भारत का है।”
PM Modi को समर्पित किया रिकॉर्ड
रोहतास चौधरी ने अपना यह वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए कहा, “मैं दो साल से गुजरात आता हूं और यहां कोई भय नहीं है, यहां राम राज्य है। ऐसा ही मॉडल देश में लागू करें। यह मेरा नहीं, हर भारतीय का रिकॉर्ड है।” उन्होंने अपनी कहानी भी साझा की, जिसमें बताया कि किस प्रकार 2004 में एक बॉक्सिंग हादसे के कारण उन्हें चलने में कठिनाई होने लगी और उन्हें दो साल बेड रेस्ट करना पड़ा। इस कठिन समय में ही उन्हें कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिली।
Record-Breaking Push-Up Feat Highlights India’s Strength and Resilience
रोहतास चौधरी का यह रिकॉर्ड न केवल उनकी शारीरिक ताकत का प्रतीक है, बल्कि भारत की जज्बे और मेहनत की भी मिसाल पेश करता है। उन्होंने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी असंभव कार्य संभव हो सकता है। चौधरी की यह उपलब्धि न सिर्फ उन्हें प्रेरणा देती है, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराती है।
Rohtas Chaudhary, Push-Up, World Record, India, 704PushUp, Record Breaker, New World Record, Guisness Book Of World Record