अगले तीन ओलिंपिक के लिए भारत की तैयारियां

olmpikविज़न 2020 न्यूज:  हाल ही में खत्म हुए रियो ओलिंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन से प्रधानमंत्री चिंतित हैं, भारतीय खिलाड़ियों के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए मोदी ने भविष्य की योजना बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी ने अगले 3 ओलंपिक खेलों 2020, 2024 और 2028 के लिए टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया है। मोदी ने ऐलान किया कि सरकार आगामी 3 ओलंपिक खेलों का एक्शन प्लान तैयार करने के लिए टास्क फोर्स का गठन करेगी। कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका एलान किया। टास्क फोर्स का मुख्य काम अगले तीनों ओलिंपिक खेलों के लिए खेल सुविधाओं, खिलाड़ियों का चयन और उनका प्रशिक्षण समेत सभी मामलों में एक समग्र एक्शन प्लान बनाना है। टास्क फोर्स में कौन लोग शामिल होंगे इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि इसमें भारत के विशेषज्ञों के अलावा विदेशी विशेषज्ञ भी शामिल किए जाएंगे। टास्क फोर्स का गठन अगले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के इस कदम से खिलाड़ी काफी खुश हैं। रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली दीपा करमाकर ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिलेगा। रियो ओलंपिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि प्रधानमंत्री कुछ कदम उठा सकते हैं। रियो के बाद केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिये अभी से तैयारी करने पर जोर दिया था।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here