भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दिखी जोरदार बढ़त, महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों का दिखा असर…

0
40

मुंबई – सोमवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार बढ़त देखी गई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सेंसेक्स 1,249.86 अंक (1.57%) चढ़कर 80,315.02 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 379.71 अंक (1.59%) की बढ़त के साथ 24,286.95 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के चलते रुपये ने भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्ज की, और 84.35 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Big bull run on D-Street: Sensex breaches 82,000 mark, Nifty 50 crosses 25K  for the first time – Firstpost

विशेषज्ञों के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में सरकार के फिर से बहुमत में आने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में सकारात्मक प्रभाव देखा गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 1.45 फीसदी बढ़कर 24,253.55 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 80,193.47 पर खुला। पिछले रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों से बाजार में कुछ तेजी आने की संभावना जताई गई थी।

बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “महाराष्ट्र में चुनाव परिणामों का शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। भाजपा की शानदार जीत से भारतीय शेयर बाजारों को अल्पकालिक बढ़ावा मिल सकता है। इस चुनाव के लाभार्थी क्षेत्र उद्योग, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, रियल एस्टेट और वित्तीय क्षेत्र हो सकते हैं।”

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के क्षेत्रीय सूचकांकों में निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ रैली करते नजर आए। वहीं, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी ऑयल एंड गैस जैसे प्रमुख सूचकांकों में भी 1.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। निफ्टी 50 सूची में, शुरुआती सत्र में 49 शेयरों में तेजी आई, जबकि केवल एक शेयर में गिरावट आई। अदाणी समूह के शेयरों में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अदाणी ग्रीन 4 प्रतिशत चढ़ गया।

आशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई, जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी सूचकांकों में 1.5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई, जबकि ताइवान के भारित सूचकांक में भी 0.48 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

भारत के घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुझान के बीच निवेशक और विशेषज्ञ इस बढ़ोतरी को आने वाले दिनों में भी कायम रहने की उम्मीद जता रहे हैं।

#StockMarket #Sensex #Nifty #MaharashtraElections #ElectionResults #IndianMarkets #BSE #NSE #RupeeStrength #Adani #Infrastructure

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here