देहरादून – भारतीय ओलंपिक संघ ने 29 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेज़बानी उत्तराखंड राज्य को सौंप दी है। इस दौरान औली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड, नोडिक और स्की माउंटेनिंग जैसी चुनौतियाँ शामिल होंगी।
मौसम अनुकूल रहा, तो देशभर के स्कीइंग खिलाड़ी औली के बर्फीले ढलानों पर अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। इस आयोजन की योजना को लेकर देहरादून में पर्यटन विभाग, विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के बीच एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें औली में शीतकालीन खेलों के आयोजन पर चर्चा हुई।
विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से यह राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षमणी व्यास, संरक्षक लक्ष्मण मेहता, विकेश डिमरी, चमोली के पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे, किशोर डिमरी, और ओलंपिक एसोसिएशन के शिवा केशवन बैठक में वर्चुअली जुड़े।
यह आयोजन औली को एक प्रमुख शीतकालीन खेल स्थल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा और भारत के स्कीइंग खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
#WinterGames #Skiing #Auli #NationalWinterGames #Uttarakhand #OlympicAssociation #Snowboard #SkiingCompetition #SportsEvent