देहरादून – भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से शिरकत करते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने 29 पारियों में 20.73 की औसत से 60 विकेट चटकाए हैं, और इस मामले में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने 35 पारियों में 30.03 की औसत से 59 विकेट चटकाए थे।
इससे पहले, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक 108 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया है। कपिल देव ने 62 पारियों में 23.13 की औसत से यह शानदार उपलब्धि प्राप्त की। उनके बाद दूसरे स्थान पर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 46 पारियों में 38.07 की औसत से 71 विकेट हासिल किए।
तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 30 पारियों में 38.55 की औसत से 61 विकेट लिए। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी भी इस सूची में हैं और पांचवे स्थान पर काबिज हैं।
बुमराह, शमी और अन्य दिग्गज गेंदबाजों के बाद, छठे स्थान पर उमेश यादव का नाम आता है, जिन्होंने 37 पारियों में 39.93 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं।
भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:
1. 108 विकेट – कपिल देव – 62 पारी
2. 71 विकेट – रविचंद्रन अश्विन – 46 पारी
3. 61 विकेट – अनिल कुंबले – 30 पारी
4. 60 विकेट – जसप्रीत बुमराह – 29 पारी
5. 59 विकेट – मोहम्मद शमी – 35 पारी
6. 59 विकेट – उमेश यादव – 37 पारी
#JaspritBumrah #IndianCricket #AustraliaTour #BumrahRecord #KapilDev #Ashwin #Kumble #Shami #UmeshYadav #CricketHistory #IndianFastBowlers