नैनीताल पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकु सिंह, बाबा नीब करौरी का आशीर्वाद लेने जाएंगे कैंची धाम…

नैनीताल: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी रिंकु सिंह शनिवार शाम को नैनीताल पहुंचे और अपने प्रशंसकों के साथ एक खुशनुमा समय बिताया। मल्लीताल में रिंकु को देख प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी ली। इसके बाद रिंकु सिंह ने नैनीताल के रिंग हाल में देर तक टेबल टेनिस खेला और पास में स्थित एक स्टॉल पर मैगी का स्वाद लिया।

रिंकु सिंह ने इस दौरान कहा कि वह आगामी आईपीएल के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। वह अपनी आस्था के चलते रविवार सुबह कैंची धाम जाकर बाबा नीब करौरी का आशीर्वाद लेने जाएंगे।

रिंकु सिंह ने बताया कि उन्हें हमेशा से बाबा नीब करौरी पर विश्वास रहा है और जब भी वक्त मिलता है, वह बाबा के दर्शन के लिए जरूर जाते हैं। उनके साथ हल्द्वानी के उनके साथी आर्यन जुयाल, नैनीताल क्रिकेट सेकेट्री रवि जोशी, दीप कुँवर और अन्य साथी भी मौजूद थे।

इस दौरान रिंकु सिंह के प्रशंसकों ने बताया कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी बाबा नीब करौरी के दरबार में दर्शन करने गए थे, और उसके बाद से उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि रिंकु सिंह भी आगामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

#RinkuSingh #NainitalVisit #TableTennis #IPLPreparation #NeebKarori Baba

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here