शारजाह – भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 173 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 21.4 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाकर जीत हासिल की। भारत की जीत में चेतन शर्मा की शानदार गेंदबाजी और 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा।
शानदार गेंदबाजी और बैटिंग
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लवकिन अबेसिंघे के 69 रन (110 गेंदों पर तीन चौके, दो छक्के) की मदद से 173 रन बनाए। भारत ने जवाबी बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की शानदार साझेदारी की। हालांकि, आयुष 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव ने 36 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इसके बाद, कप्तान मोहम्मद अम्मान (26 गेंदों पर 25 रन) और केपी कार्तिकेय (14 गेंदों पर 11 रन) ने टीम को जीत दिलाई।
चेतन शर्मा की घातक गेंदबाजी
भारत के गेंदबाज चेतन शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और 34 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने श्रीलंका के शुरुआती बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजकर मैच का रुख पलट दिया। चेतन ने सलामी बल्लेबाज दुलनिथ सिगेरा और विमथ दिंसारा को पवेलियन भेजा। इसके बाद, आयुष म्हात्रे और किरन चोरमाले ने भी विकेटों की झड़ी लगाई।
अंतिम झटके
श्रीलंका के बल्लेबाज लवकिन अबेसिंघे ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनका विकेट गिरते ही श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। हार्दिक राज और युद्धजीत गुहा ने भी भारतीय गेंदबाजी में अपनी भूमिका निभाई, जिससे श्रीलंका 173 रन पर ऑलआउट हो गया।
#Under19AsiaCup #ChetanSharma #VaibhavSuryavanshi #IndiaVsSriLanka #U19Cricket #IndiaInFinal #CricketNews