IND VS NZ: टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी, बारिश बनी बाधा।

0
79

बंगलुरू – भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रुक गया है। शनिवार को भारतीय बल्लेबाजों सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारी ने भारत की स्थिति को मजबूत किया।

सरफराज खान ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, जिसमें उन्होंने 125 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत ने भी 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। खेल रुकने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे चल रही है।

क्रीज पर सरफराज और पंत की साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की है, और बारिश के चलते खेल रुका है। दर्शकों को उम्मीद है कि बारिश थमने के बाद खेल फिर से शुरू होगा।

#IndiavsNewZealand #TestMatch #DayFour #RainDelay #SarfarazKhan #TestCentury #RishabhPant #SecondInnings #344Runs #StrongPartnership

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here