IND VS AUS : दुसरे का खेल समाप्त ,160 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी….

मेलबर्न: IND VS AUS मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने 46 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं। खेल रुकने तक ऋषभ पंत सात गेंदों में छह रन और रवींद्र जडेजा सात गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल (82), कप्तान रोहित शर्मा (03), केएल राहुल (24), विराट कोहली (36) और आकाश दीप (0) आउट हो चुके हैं।

विपक्षी ऑस्ट्रेलिया की ओर से, कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए हैं। मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और नाथन लियोन को अब तक सफलता का इंतजार है।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंची। स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए। स्मिथ के अलावा, सैम कोनस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), और मार्नस लाबुशेन (72) ने भी अर्धशतक लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बड़े स्कोर की नींव रखी।

 

 

 

 

#MelbourneTest #IndiaVsAustralia #SteveSmith #RishabhPant #RavindraJadeja #CricketNews #AustraliaCricket #TestCricket #IndiaCricket #CricketHighlights #AustraliaVsIndia #IndianCricketTeam #TestMatch #CricketFans

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here