पर्थ – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम केवल 150 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 67 रन पर 7 विकेट गंवाने पर मजबूर कर दिया।
भारत के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त किया, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैक्सवीनी, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को आउट किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद खराब हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी संघर्ष करती रही
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से कोई भी भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में सफल नहीं हो सका। ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हो गए। एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 19 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया, लेकिन वह भी टीम को सहारा नहीं दे सके। कप्तान पैट कमिंस भी 3 रन पर आउट हो गए।
भारत की कमजोर बल्लेबाजी
भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले दिन बेहद कमजोर रही। यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। हालांकि, ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी ने 7वें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। पंत ने 37 रन बनाये, लेकिन बाद में वह भी आउट हो गए। रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार 41 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था।
मौजूदा स्थिति
दिन के अंत तक, ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से दबाव बना रखा है। भारत को अब पहले पारी में बढ़त लेने का शानदार अवसर है।
India vs Australia, Perth Test, Jasprit Bumrah, Mohammad Siraj, Australia batting collapse, Test match day 1, India’s performance, Cricket news, First Test India, India Australia series