IND vs AUS: भारत ने 487 रन पर पारी की घोषित, 534 रन का दिया लक्ष्य, विराट कोहली का शतक

0
5

पर्थ – भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान सभी की नजरें विराट कोहली के शतक पर टिकी हुई थीं। जैसे ही विराट ने शतक पूरा किया, भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर से पारी घोषित करने का फैसला लिया गया। विराट ने 143 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए।

विराट ने लियोन की गेंद पर चौका मारकर शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक था और कुल मिलाकर तीनों प्रारूपों में उनका यह 81वां शतक है। यह शतक उनके लिए खास था क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सातवां शतक लगाया, और अब वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत की पारी घोषित करने के बाद, अब ऑस्ट्रेलिया के पास 487 रन का लक्ष्य है। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी।

#ViratKohliCentury #IndiaVsAustralia #TestCricket #487Declared #ViratCentury #CricketNews #IndianCricket #AustraliaTour #KohliShattersRecords #CricketUpdates #TestRecords #IndiaLead

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here