पर्थ – ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 227 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को ध्रुव जुरेल के हाथों शानदार कैच करवा दिया। स्टार्क 12 रन बना सके।
इस वक्त एलेक्स कैरी 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 307 रन की आवश्यकता है। कैरी और स्टार्क के बीच 45 रन की साझेदारी हुई, और जुरेल ने एक हाथ से शानदार कैच लपककर ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। भारत अब जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है।
#IndiaVsAustralia #PerthTest #CricketNews #WashingtonSundar #DhruvJurel #AustraliaVsIndia #IndiaWin #TestCricket #CatchOfTheDay #CricketHighlights