Ind VS Aus: चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरें, जीत से 430 दूर…

0
37

पर्थ – चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए हैं। अब उन्हें भारत से जीत के लिए 430 रन और चाहिए। फिलहाल, ट्रेविस हेड 63 रन और मिचेल मार्श 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ही नाथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (2) और मार्नस लाबुशेन (3) के विकेट गंवा दिए थे। वहीं, आज टीम को दो बड़े झटके उस्मान ख्वाजा (4) और स्टीव स्मिथ (17) के रूप में लगे। दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। सिराज ने अब तक तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए हैं।

भारत की गेंदबाजी में सिराज और बुमराह की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को सफलता से रोक रखा है। अब भारतीय टीम की नजरें जल्द से जल्द मैच को समाप्त करने पर हैं, ताकि सीरीज में जीत हासिल की जा सके।

#IndiaVsAustralia #MohammadSiraj #JaspritBumrah #TestCricket #AustraliaSecondInnings #CricketUpdates #AustraliaBattingCollapse #IndVsAus #SportsNews #TravisHead #MitchellMarsh #UsmanKhuwaja #SteveSmith #CricketSeries #IndianTeam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here