देहरादून – दून पुलिस ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी कार्यवाही की है। एसएसपी दून की गोपनीय सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने राजपुर स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में विदेशी और इम्पोर्टेड शराब का जखीरा बरामद किया गया।
फ्लैट से कुल 16 पेटियां (कुल 181 बोतलें) इम्पोर्टेड शराब की बरामदगी की गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
इस कार्यवाही को लेकर पुलिस ने सख्त संदेश दिया है कि चुनाव के दौरान अवैध शराब के धंधे पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस के मुताबिक, इस तरह की कार्यवाही से चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी।
#Dehradun #DoonPolice #ImportedLiquorSeized #ElectionSecurity #IllegalLiquor #SSPDoon #ElectionIntegrity #DoonNews