UKSSSC पेपर लीक मामले में सीएम धामी बोले- सीबीआई जांच हुई तो भर्ती प्रक्रिया ठप हो जाएगी

UKSSSC भर्ती पर सीएम धामी की चेतावनी- सीबीआई जांच लंबी, भर्तियां होंगी स्थगित lदेहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले की सीबीआई जांच कराई गई तो पूरी भर्ती प्रक्रिया रुक जाएगी। एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने आरोप लगाया कि कुछ लोग प्रदेश में भर्तियां लटकाने की साजिश कर रहे हैं। ये लोग पेपर लीक का मुद्दा उठाकर भर्ती प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पारदर्शी तरीके से भर्ती न हो सके।

सीएम ने कहा कि यही लोग अन्य मामलों में सीबीआई जांच का विरोध करते हैं, लेकिन स्नातक स्तरीय परीक्षा के मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीबीआई जांच की प्रक्रिया लंबी होती है, जो कई साल तक चलती रहती है। यदि ऐसा हुआ तो भर्ती प्रक्रिया वर्षों तक स्थगित रहेगी और उन युवाओं को नुकसान होगा, जो अधिकतम आयु सीमा के नजदीक पहुंच चुके हैं।

सीएम धामी ने कहा कि 4 जुलाई 2021 को शपथ लेते ही पहला संकल्प लिया था कि सरकारी विभागों में खाली पदों को राज्य के युवाओं से भरा जाएगा। सरकार उसी संकल्प पर आगे बढ़ रही है और भर्ती परीक्षाओं को बाधित नहीं होने देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here