पौड़ी – पौड़ी के रांसी मैदान में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उपलक्ष्य में आयोजित पाण्डवाज शो में स्थानीय लोगों ने बड़ी उत्सुकता और उल्लास के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी के भव्य स्वागत के साथ हुई, जिसने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पाण्डवाज ग्रुप ने अपने लोकप्रिय गानों और प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोग शो के दौरान संगीत की धुनों पर जमकर थिरकते हुए मज़े उठाते नजर आए। यह आयोजन न केवल खेलों के उत्सव को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि को भी दर्शाने वाला था।
#Pauri #PandavazShow #NationalGames2025 #CulturalCelebration #LocalJoy #MusicAndDance #PauriEvents #ThrillingExperience