जसपुर में युवक की घर में गला रेत कर की गई हत्या, घटना के बाद से मृतक के भाई व पिता फरार।

उधम सिंह नगर/जसपुर – खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भट्टा कॉलोनी नई बस्ती से है जहां देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामें की कार्यवाही की जा रही है।
बता दे कि मृतक नदीम की अपने ही घर में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर मृतक का गला कटा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। वहीँ सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ओर क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भट्टा कालोनी में एक नदीम नाम का लड़का था, जिसकी उम्र 25 साल थी। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई हैं, उसका गला कटा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची, प्रथम दृष्ट्या मृतक नदीम का गला काट कर मृत होना प्रकाश में आ रहा है। क्योंकि घर के ही सारे सदस्य थे जिसमे मृतक का  भाई व इसके पिताजी ओर इसका छोटा भाई है। इनमें किसी वात को लेकर कल भी लड़ाई हुई थी और आज भी लड़ाई हुई थी, वो तीनो लोग घर से फरार है। प्रथम दृष्ट्या ये हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। अभी मामले में पंचायत नामें की कार्यवाही कर रहे हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ओर जो परिजन भागे हुए है। उनको पकड़ने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की किन परिस्थितियों में यह घटना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here