हरिद्वार – कुंभ नगरी हरिद्वार में आए दिन जंगली जानवर देहात के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी दस्तक रहे हैं। हरिद्वार के श्यामपुर में कावड़ रूट और उपनगरी ज्वालापुर के आर्यनगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दोनों क्षेत्रों में विशालकाय गजराज पहुंच गए।
ज्वालापुर के लाल पुल की तरफ से होते हुए आर्य नगर तक गजराज लेफ्ट राइट करता रहा। पब्लिक भी उसे दौड़ने में लगी रही। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गजराज को जंगल की तरफ खदेड़ा। तड़क होने के चलते सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, अलबत्ता किसी की जान पर भी बन सकती थी। इधर श्यामपुर के बीच तिरछे पुल पर जंगल की ओर से अचानक हाथी आ धमका। जिससे वहां ट्रैफिक पूरी तरह थम गया।
गौरतलब इस समय कांवड़ यात्रा चल रही और हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर कावड़ियों की भारी भीड़ है। गनीमत रही की हाथी ने किसी कांवड़िए को नुकसान नहीं पहुंचा। हाथी को देखकर मौजूद श्यामपुर थाना पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया और हाथी के गुजर जाने के बाद ट्रैफिक को चालू किया गया। वन विभाग के कर्मचारी कुंभकरण की नींद सोए हैं ,उसी का नतीजा है कि जंगली जानवर जंगल से निकलकर शहर का रुख कर रहे हैं। यह सिलसिला बदस्तूर जारी है और वन विभाग की पेट्रोलिंग गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।