हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप। 

0
92

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राज्य सरकार पर खुलेआम भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। सुमित हृदयेश ने पिछले दिनों हल्द्वानी में आरटीओ द्वारा संचालित किए जाने वाले फिटनेस सेंटर में भ्रष्टाचार के बड़े खेल का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में खनन और वाहनों के फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार का खेल कर रहे हैं खुद कमिश्नर के छापे में यह खुला खेल सामने आया है।

इसी प्रकार आपदा आने के बाद भी यह सरकार रिएक्टिव होती है जबकि सरकार को प्रो एक्टिव होना चाहिए था, आपदा के इंतजामों को फेल बताते हुए उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर में भी इस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण यहां की अफसरशाही है ख़ुद सत्ताधारी विधायक अफसरशाही से परेशान हैं और इसका खामियाजा शहर वासियों को उठाना पड़ रहा है, विधायक सुमित ने कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर बोलते हुए कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर केदारनाथ में सोना चोरी होने के बाद भी सरकार क्यों चुप है? सुमित ने कहा कि जिस तरह सरकार से आम जनता त्रस्त है उससे यह स्पष्ट है कि आगामी उपचुनाव में केदारनाथ में भी जनता कांग्रेस को आगे बढ़ाकर सरकार के मुंह पर तमाचा मारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here