नैनीताल/हल्द्वानी – नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई। बिंदुखत्ता इलाके में यह दर्दनाक दुर्घटना तब हुई जब 20 वर्षीय छात्रा तनुजा कार्की, जो स्कूटी पर सवार होकर कंप्यूटर सेंटर जा रही थी, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। हादसे के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर-12 निवासी महेश कार्की की बेटी तनुजा कार्की स्कूटी पर सवार होकर कार रोड बाजार स्थित कंप्यूटर सेंटर जा रही थी। जैसे ही वह हनुमान मंदिर और अंबेडकर भवन के पास पहुंची, पीछे से आ रही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तनुजा स्कूटी से गिर गई और ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।
तनुजा को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के लोग इस हादसे से सदमे में हैं और पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
#HaldwaniAccident #StudentDeath #TractorTrolleyAccident #NainitalNews #ScooterAccident #TanujaKarki #HalduwaniTragedy #FatalAccident #TrafficAccident #NainitalDistrict #PoliceInvestigation