देहरादून – टिहरी क्षेत्र में भीषण आपदा से प्रभावित क्षेत्र का प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण कर देहरादून लौटे मंत्री अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीनगढ़ गांव में प्रभावित हुए 55 परिवारों को स्कूल की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। जहां उन्हें सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने प्रभावितों से बात की तो प्रभावितों ने कहा कि सरकार द्वारा अच्छे इंतेजामत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन त्वरित मौके पर पहुंचा और सूझबूझ के साथ काम किया। कहा कि वह भी खुद निगरानी भरते हुए हैं।