देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए अब 24 नवंबर का इंतजार है, जब गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से नई दिल्ली में मुलाकात करने वाली है। इस बैठक में जीटीसीसी उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जो बतायेगी कि राज्य में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर कमेटी कितनी संतुष्ट है। रिपोर्ट को लेकर खेल निदेशालय की उम्मीदें हैं कि यह अंतिम तैयारियों को मंजूरी देगी और खेलों के आयोजन को भव्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।
उत्तराखंड में खेलों की तैयारियों का निरीक्षण
जीटीसीसी ने 16 से 18 अक्टूबर तक उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों – देहरादून, हरिद्वार, शिवपुरी, हल्द्वानी, टिहरी और रुद्रपुर में प्रस्तावित खेलों के स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल और वॉटर स्पोर्ट्स साइट्स का निरीक्षण किया। कमेटी ने इन स्थानों का निरीक्षण सड़क मार्ग और हेलिकॉप्टर से किया। इस दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि जीटीसीसी जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, लेकिन अब यह रिपोर्ट आईओए के सामने 24 नवंबर को ही पेश की जाएगी।
खेल निदेशालय को अंतिम मंजूरी का इंतजार
विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने भारतीय ओलंपिक संघ और जीटीसीसी के बीच होने वाली बैठक की पुष्टि की है। जीटीसीसी की हरी झंडी मिलने के बाद ही राज्य का खेल निदेशालय अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेगा और खेलों के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाएगा।
डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) की नियुक्तियां जारी
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में भूमिका निभाने वाले 34 डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) की नियुक्तियां जारी हैं। बुधवार को तीन नए डीओसी नियुक्त किए गए, जिससे अब तक 23 डीओसी की नियुक्तियां हो चुकी हैं। इन डीओसी की नियुक्ति संबंधित खेल की नेशनल फेडरेशन द्वारा की जाती है, और वे संबंधित खेल की तैयारियों की निगरानी करेंगे।
38th National Games, GTCC, IOA, Uttarakhand, Sports Preparation, National Games 2024, Director of Competition, Games Inspection, Sports Stadium, 24 November Meeting, National Games, Preparation Report