IMD Weather Forecast: 15 से अधिक राज्यों में आंधी-तूफान व भारी बारिश की चेतावनी, जानें किन इलाकों में बरसेंगे बादलl

IMD Weather Forecast: देश के 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में झमाझम बरसात के आसारl

IMD Weather Forecast: गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, मुंबई, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में आज भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 22 से 26 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। अगले एक हफ्ते तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी। इसके अलावा 25 अगस्त से गुजरात में बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर राज्यों में भी बरसात का दौर जारी

अगले 7 दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और राजस्थान में अधिकांश जगहों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

ओडिशा के जिलों में अलर्ट

ओडिशा में शुक्रवार को 14 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और कटक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 अगस्त को जाजपुर, खुर्दा, पुरी, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज और ढेंकनाल जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।

इसके अलावा, बालासोर, भद्रक, नयागढ़, गंजम, गजपति, अंगुल, सोनपुर, बौध, नुआपाड़ा, बोलनगीर, कालाहांडी, कंधमाल, नबरंगपुर, रायगढ़, कोरापुट और मलकानगिरी में गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मछुआरों को 23 अगस्त तक उत्तरी ओडिशा तट पर समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी राजधानी में आंधी-तूफान और बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here