इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड की सुरक्षा के मध्यनजर खुफियां एजेंसियां अभी से अलर्ट हो गई हैं। परेड से 15 दिन पहले ही बाहरी संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही आईएमए के आस-पास कांबिंग शुरू हो गई है।
स्थानीय अभिसूचना ईकाई ने मिलिट्री एटेलिजेंस, एटीएस, पीएसी के साथ मिलकर आईएमए के आसपास कांबिंग करने के साथ ही संदिग्धों को सत्यापन करना शुरू कर दिया है। एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती के मुताबिक पीओपी की सुरक्षा को लेकर सभी इटेलिजेंस एजेंसियों के आलावा सभी थाना चौकियों की पुलिस अलर्ट पर हैं। उनके मुताबिक आईएमए के आसपास किराएदारों के साथ ही परेड मैदान, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन के आसपास बाहरी संदिग्धों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है।
एसएसपी का कहना है कि आईएमए के पास 27 मकान मालिकों के खिलाफ किराएदार का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पीओपी के दौरान प्रत्येक स्तर से सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा रही है। इसमें कोई लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।





