ITR 2025: इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आखिरी मौका, डेडलाइन मिस की तो होगी परेशानी l

ITR 2025- आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर ही है। विभाग ने करदाताओं को अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलने लगी थीं कि ITR दाखिल करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दिया गया है। इस सूचना से टैक्सपेयर्स के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई थी।

14 सितंबर की देर रात विभाग ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट से पोस्ट जारी कर इस भ्रम को दूर किया। विभाग ने साफ कहा कि ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 ही रहेगी और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। साथ ही करदाताओं से यह भी आग्रह किया गया कि सही और आधिकारिक जानकारी केवल विभाग के सोशल मीडिया हैंडल @IncomeTaxIndia से ही लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here