रात में डिलीवरी चाहिए तो जल्दी करें ऑर्डर, 12 बजे के बाद बंद हो जाएगी डिलीवरी सर्विस।

0
26

देहरादून – जिले के पुलिस कप्तान ने सभी रेस्टोरेंट्स और होटल्स को निर्देश दिए हैं कि वे फूड डिलीवरी बॉयज को रात 12 बजे से पहले ही खाना दे दें। इसके बाद रात में किसी भी डिलीवरी बॉय का ऑर्डर स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह कदम रात के समय अनावश्यक घटनाओं और सड़क हादसों को रोकने के लिए उठाया गया है।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, पिछले कुछ समय से फूड डिलीवरी बॉयज के संबंध में कई शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें खाने की आड़ में अन्य वस्तुओं की भी डिलीवरी की जा रही थी। इन मामलों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को रात में चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा, रेस्टोरेंट्स और बार को पहले ही रात 11 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अब, डिलीवरी बॉयज के लिए भी रात में आकस्मिक चेकिंग शुरू की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।

#NightCurfew #FoodDeliveryRegulation #PoliceAction #RoadSafety #CityManagement #FoodDelivery #PoliceInstructions #LateNightDelivery #RestaurantRegulation #SSPOrders

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here