IBPS RRB भर्ती 2025: 13,217 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, जानें जरूरी तारीखें और योग्यता!

सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने शानदार मौका दिया है। IBPS ने कुल 13,217 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है।IBPS RRBसरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में 14वीं भर्ती प्रक्रिया 2025 के तहत कुल 13,217 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल I, II और III के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है। आवेदन ibps.in पर किए जाएंगे।

📌 पदों का वर्गीकरण:

  • ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) – 7,972 पद

  • ऑफिसर स्केल-I – 3,007 पद

  • जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II – 854 पद

  • आईटी ऑफिसर स्केल-II – 87 पद

  • सीए ऑफिसर स्केल-II – 16 पद

  • लॉ ऑफिसर स्केल-II – 48 पद

  • ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II – 16 पद

  • एमबीए फाइनेंस/मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II – 15 पद

  • एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II – 50 पद

  • ऑफिसर स्केल-III – 199 पद

📅 चयन प्रक्रिया का शेड्यूल:

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2025

  • प्रीलिम्स परीक्षा: नवंबर-दिसंबर 2025

  • प्रीलिम्स रिजल्ट: दिसंबर 2025 – जनवरी 2026

  • मुख्य परीक्षा: जनवरी-फरवरी 2026

  • इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: रिजल्ट के बाद

🎓 योग्यता और आयु सीमा:

  • ऑफिस असिस्टेंट/ऑफिसर स्केल-I:

    • योग्यता: स्नातक

    • आयु: 18 से 30 वर्ष

  • ऑफिसर स्केल-II:

    • जनरल बैंकिंग ऑफिसर: स्नातक + 2 साल अनुभव

    • आईटी ऑफिसर: संबंधित विषय में डिग्री + 1 साल अनुभव

    • सीए ऑफिसर: ICAI से सीए पास + 1 साल अनुभव

    • लॉ ऑफिसर: LLB + 2 साल अनुभव

    • ट्रेजरी/एमबीए ऑफिसर: MBA/CA + 1 साल अनुभव

    • एग्रीकल्चर ऑफिसर: कृषि/पशुपालन आदि में डिग्री + 2 साल अनुभव

    • आयु सीमा: 21 से 32 वर्ष

  • ऑफिसर स्केल-III:

    • स्नातक डिग्री + 5 साल का अनुभव

    • आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष

💰 आवेदन शुल्क:

  • SC/ST/PwBD उम्मीदवार: ₹175

  • अन्य सभी श्रेणियां: ₹850

📍महत्वपूर्ण सलाह: इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना ध्यान से पढ़ें और योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here