IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में साल की सबसे बड़ी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, वेतन ₹69 हजार तक

IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। आईबी ने वर्ष 2025 की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत 4900 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने वर्ष 2025 की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव (SA/Exe) पदों पर कुल 4987 रिक्तियों को भरा जाएगा।

 आवेदन प्रक्रिया:

  • शुरुआत: 26 जुलाई 2025

  • अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट: www.mha.gov.in या ncs.gov.in

वैकेंसी विवरण (IB Vacancy Details 2025):

श्रेणी पदों की संख्या
अनारक्षित (UR) 2,471
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 1,015
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 501
अनुसूचित जाति (SC) 574
अनुसूचित जनजाति (ST) 426

योग्यता और आयु सीमा:

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

  • स्थानिक भाषा का ज्ञान और आवेदन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है।

  • आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (17 अगस्त 2025 तक)। आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:

चयन तीन चरणों में किया जाएगा:

  1. टियर-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित और अंग्रेज़ी।

  2. टियर-II: लिखित परीक्षा – स्थानीय भाषा में दक्षता।

  3. टियर-III: इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट।

सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी और भत्ते:

  • पे लेवल-3: ₹21,700 – ₹69,100 प्रति माह।

  • 20% स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस और

  • अवकाश के बदले नकद मुआवजा (अधिकतम 30 दिन) भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन:

  1. mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाएं।

  2. जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें

  3. प्राप्त क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें

  4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

  5. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

 

 

यह भी पढ़े…इंडियन बैंक में 1500 अप्रेंटिस भर्ती, 7अगस्त तक मौका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here