संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने मंगलवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शहरों पर आतंकी हमले के खतरे का अलर्ट जारी किया है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के मुताबिक अलग-अलग तीन गाड़ियों में जेहादी दिल्ली की ओर रवाना हो चुके हैं. खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि ये आतंकी दिल्ली और यूपी के शहरों में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
दिल्ली से सटे राज्यों की सीमा और टॉल नाकों पर चैकिंग की जा रही है. लेकिन, इस बीच खुफिया एजेंसियों का ये अलर्ट प्रशासन के लिए चिंता की बात है.