IB ने चेताया, दिल्ली पर आंतकवादी खतरा

delhi-story_647_032416110214

नई दिल्ली: देश में  लगातार कई त्योहार आ रहे हैं. भारत के पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर किए गए सर्जिकल अटैक के बाद अब आशंका है कि स्लीपर सेल के जरिए आतंकी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं. इसीलिए अगले तीस दिन सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती भरे हैं. आईबी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि ISI के निशाने पर देश के बड़े शहर खासकर राजधानी दिल्ली है.

भीड़ वाली जगहों से बचें

भीड़ भरे बाजार, देश के मंदिर, रेलवे स्टेशन जैसी जगहें आतंकियों के लिए आसान टॉरगेट हो सकती हैं जिसे देखते हुए इन स्थानों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. यूपी में रेलवे स्टेशनों पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं. वहीं मुंबई में मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का घेरा पहले से ओर सख्त कर दिया गया है.

पाकिस्तान में बैठे हैं आतंक के आका 

आतंक का खतरा इसलिए भी बड़ा है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को अभी उन स्लीपर सेल के बारे में सुराग नहीं लग पाया है, जिनके आका पाकिस्तान में बैठे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here