हरिद्वार में सोमावती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पुलिस ने किये सुरक्षा इंतजाम पुख्ता।

हरिद्वार – सोमावती अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह से ही गंगा घाटों पर भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। गंगा के सभी घाट खचाखच भरे हुए हैं और पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से गुलजार है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में विभाजित कर दिया है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि सभी सुरक्षा बलों को मेला क्षेत्र के विभिन्न ड्यूटी स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ हरकी पैड़ी सहित पूरे मेला क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हर प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों का विशेष महत्व है और किसी भी तरह की लापरवाही से समस्या उत्पन्न हो सकती है।

रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में एसएसपी डोबाल ने ब्रीफ करते हुए सभी जोनल और सेक्टर अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि श्रद्धालु कतार में ही आगे बढ़ें, ताकि भीड़ का दबाव न बढ़े। साथ ही, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करके जनसंख्या दबाव को नियंत्रित किया जाए।

एसएसपी ने कहा कि अगर भीड़ का दबाव बढ़ता है, तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया जाए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। महिला घाट पर महिला कर्मियों को विशेष सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं।

यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने एक पूर्ण यातायात प्लान तैयार किया है। श्रद्धालुओं को पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों पर भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि सड़क पर अव्यवस्था न हो।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। कुल 12 पुलिस उपाधीक्षक, 17 निरीक्षक-थानाध्यक्ष, 43 उपनिरीक्षक-अपर उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 169 मुख्य आरक्षी-आरक्षी और 41 महिला मुख्य आरक्षी-आरक्षी सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, एक बीडीएस-डॉग स्क्वॉयड टीम, घुड़सवार पुलिस और जल पुलिस की भी व्यवस्था की गई है।

#SomvatiAmavasya #Haridwar #GangaSnan #MelaAreaSecurity #DevoteesCrowd #SPCity #SSP #PoliceDeployment #TrafficManagement #DevotionalTourism #HaridwarNews #PublicSafety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here